लोकसभा चुनाव: सेंसेक्स पहली बार 40100 के ऊपर पहुंचा, निफ्टी 12000 के पार

Sensex

मुंबई शेयर बाजार में जोरदार तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स 481.56 अंक की बढ़त के साथ 39,591.77 पर खुला। कारोबार के दौरान 1015 अंक चढ़कर 40,124.96 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी की शुरुआत 163 अंक ऊपर 11,901.30 पर हुई। कारोबार के दौरान 303 प्वाइंट चढ़कर 12,041.15 के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

एसबीआई के शेयर में 4% बढ़त

इंडसइंड बैंक के शेयर में 7.5% और एसबीआई के शेयर में 4% बढ़त देखी जा रही है। लार्सन एंड टूब्रो में 3.5% और पावर ग्रिड में 2.5% का उछाल आया है। दूसरी ओर वेदांता में 3% और टाटा मोटर्स में 1% नुकसान दर्ज किया गया।

बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव रहेगा: विश्लेषक

विश्लेषकों का कहना है कि नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक रहे तो बाजार में 10% की रैली आ सकती है। नतीजे विपरीत रहे तो इनती ही गिरावट आ सकती है। आज भारी उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं। नतीजों की स्थिति पूरी तरह देर शाम तक या रात तक स्पष्ट हो पाएगी इसलिए बाजार पर शुक्रवार को भी असर पड़ेगा।

बाजार की चाल की पर सेबी की नजर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड (रिटेल रिसर्च) दीुपक जेसानी का कहना है कि नतीजों के दौरान बाजार में अस्थिरता रहेगी। बाजार नियामक सेबी और स्टॉक एक्सचेंजे ने उतार-चढ़ाव के बीच शेयरों की कीमतों में हेर-फेर रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

एग्जिट पोल के रुझानों के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 1,422 और निफ्टी में 421 अंक का उछाल आया था। रविवार को एग्जिट पोल जारी हुए थे जिनमें एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया गया।

रुपया 26 पैसे मजबूत हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 26 पैसे बढ़कर 69.40 पर पहुंच गया। शुरुआत 69.45 पर हुई थी। बुधवार को 6 पैसे की बढ़त के साथ 69.66 पर बंद हुआ था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।