सेंसेक्स 59 अंक मजबूत, निफ्टी सपाट 

Share Market

मुंबई (एजेंसी)। एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर बीएसई का सेंसेक्स आज 59.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत चढ़कर सवा महीने के उच्चतम स्तर 31,648 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.20 अंक की मामूली गिरावट में लगभग सपाट बंद हुआ। डेढ़ प्रतिशत बढ़त के साथ घरेलू शेयर बाजारों की शुरूआत काफी अच्छी हुई थी लेकिन धातु, दूरसंचार, एफएमसीजी, आॅटो और बैंकिंग समूहों की कंपनियों में बिकवाली के कारण यह दबाव में आ गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स आखिरकार हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुआ जबकि 50 कंपनियों वाला निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: मामूली गिरावट में चला गया। (Sensex Rises ) सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक की करीब चार प्रतिशत और एचडीएफसी की करीब तीन प्रतिशत की तेजी छोड़कर अन्य सभी बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयर फिसल गये। एक्सिस बैंक में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक के पिछले सप्ताह घोषित अच्छे तिमाही परिणाम के कारण निवेशकों ने उसमें विश्वास दिखाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।