शेयर बाजारों में तेजी सेंसेक्स 282 और निफ्टी 86 अंक उछला

Stock Market Closing
Stock Market Closing: शेयर मार्किट में टूटे सभी रिकॉर्ड, BSE कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹306 लाख करोड़ के पार

मुंबई। कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक रिपोर्टों के बीच सोमवार को देश के शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुले। बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 282 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने 86 अंक बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत शुक्रवार के बंद 43882.25 अंक के मुकाबले 44164.17 अंक पर 281.92 मजबूती में खुला और प्रारंभ में ही 44271.15 अंक तक चढ़ने के बाद फिलहाल 44095.36अंक पर 213.11 अंक ऊंचा है। निफ्टी भी कारोबार की शुरूआत में 12960.30 अंक पर खुला और ऊंचे में 12961.20 अंक चढ़ने के बाद 12923.05 अंक पर 64 अंक पर ऊपर कारोबार कर रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।