सेंसेक्स का नया कारनामा, दो दिन में हो गया 61 से 62 हजारी

Stock markets rebound, Sensex rises 282 and Nifty rises 87 points

मुंबई (एजेंसी)। कोरोना के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से पटरी पर लौटने से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मांग बढ़ने और भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों के बढ़ते भरोसे के बल पर शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास बना रहा है। इसी क्रम में यह मंगलवार भी भारतीय शेयर बाजार के लिए शुभ दिन साबित हुआ जब बीएसई का 20 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खुुलते ही 62 हजार अंक के स्तर को पार कर 62159.78 अंक के अब तक सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18604.45 अंक पर खुला। सेंसेक्स पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन गुरूवार को 61 हजार अंक के स्तर को पार 61305.95 अंक पर रहा था। शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर अवकाश था। इस तरह सोमवार को पहला कारोबारी दिन था और आज दूसरा दिन है। इन दो दिनों में ही सेंसेक्स 61 हजार अंक से 62 हजार अंक पर पहुंच गया है। इस दौरान निफ्टी भी न.न सिर्फ 18500 अंक के स्तर को बल्कि 18600 अंक के स्तर को भी पार कर गया है।

निफ्टी भी 124 अंकों की तेजी

सेंसेक्स कल 61765.59 अंक पर रहा था। आज सेंसेक्स करीब 390 अंकों की बढ़त के साथ 62156.48 अंक पर खुला। हालांकि खुलते ही यह 62159.78 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और इसके बाद यह 61964.41 अंक तक उतरा। इसके बाद फिर लिवाली हुयी और यह अभी 358 अंकों की बढ़त के साथ 62123अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी भी 124 अंकों की तेजी लेकर 18602.35 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 18534.65 अंक तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली से यह 18604.45 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 90 अंकों की तेजी लेकर 18567 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।