मुंबई। कोविड-19 टीकाकरण की बढ़ती रफ्तार और कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों की उम्मीद के कारण घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जबरदस्त तेजी रही और दोपहर तक सेंसेक्स करीब 400 अंक और निफ्टी करीब 100 अंक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 198.22 अंक की बढ़त में 52,682.89 अंक पर खुला और दोपहर तक 52,871.29 अंक पर पहुँच गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 52,484.67 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 71.20 अंक चढ़कर 15,793.40 अंक पर खुला और 15,833.20 अंक तक चढ़ने में कामयाब रहा। यह पिछले सप्ताहांत पर 15,722.20 अंक पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ। इससे शेयर बाजार में भी निवेश धारणा मजबूत हुई। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में तेजी रही। बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।