शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Sensex crosses 40 thousand with stormy speed

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, टेक और एफएमसीजी कंपनियों में लिवाली से शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स करीब 400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से अधिक चढ़ गया।
शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी का क्रम है। बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों में भी लिवाली रही। वहीं, ऑटो कंपनियाँ दबाव में रही। सेंसेक्स 207.46 अंक की बढ़त के साथ 40,716.95 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 40,905.49 अंक पर पहुँच गया।

पिछले कारोबारी दिवस यह 40,509.49 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 59.35 अंक की मजबूती के साथ 11,973.55 अंक पर खुला और सौ अंक से अधिक चढ़कर 12,022.05 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली कम रही। खबर लिखे जाते समय 246.11 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त में 40,755.60 अंक पर और निफ्टी 56.85 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,971.05 अंक पर था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।