सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार, निफ्टी 11500 के करीब पहुंचा

Sensex, First touched, 38000, Nifty, Touched, Around 11,500

सेंसेक्स ने 12 जुलाई से 9 अगस्त तक 19 कारोबारी सत्रों में 13 नए उच्च स्तर छुए,

मुंबई,एजेंसी।

शेयर बाजार ने गुरुवार को भी नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 37,994.51 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 38,000 के पार चला गया। इसने 38,061.06 का उच्च स्तर छुआ। निफ्टी ने 11,493.25 से शुरुआत करते हुए 11,495.20 का रिकॉर्ड बनायाा। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी भी 28,216 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। बड़ी कंपनियों के साथ मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% तक चढ़े। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 8% से ज्यादा उछाल आया। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एसबीआई और इंफोसिस के शेयर्स करीब 1.5% तक चढ़े। बाजार में तेजी की वजह : विश्लेषकों के मुताबिक निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों की अच्छी मांग देखी जा रही है।

विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 568.63 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 30.25 करोड़ की खरीदारी की। कई बड़ी कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी बुधवार को बेहतर इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान जताया। इन सभी वजहों से बाजार में बढ़त आई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें