तूफानी तेजी से सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार

Sensex crosses 40 thousand with stormy speed
मुंबई l देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में जारी बढोतरी के बीच इससे निपटने के लिए तीव्र उपाय किये जाने की उम्मीद और सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी होने से पहले ओएनजीसी, रिलायंस जैसी प्रमुख कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर आज घरेलू शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ खुले। देखते ही देखते बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार 40010.17 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। साढ़े चार सौ अंकों से अधिक की तेजी लेकर सेंसेक्स 39888.15 अंक पर खुला और इसके बाद इसके बाद लिवाली के बल यह 40010.17 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान यह 39702.59 अंक के निचले स्तर तक फिसला। इस दौरान यह 283.26 बढ़कर 39750 अंक पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 130 अंकों की बढ़त के साथ 11777.55 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 11794.25 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह 11714.50 अंक के निचले स्तर तक उतरा और अभी यह 95 अंकों की बढ़त के साथ 11742.70 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में अभी सबसे अधिक ओएनजीसी में 5.67 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.10 प्रतिशत और रिलायंस 1.45 प्रतिशत की तेजी रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।