मुंबई । विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 519.11 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 35,430.43 अंक पर बंद हुआ। इस वर्ष 11 मार्च के बाद पर पहली बार सेंसेक्स 35 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.80 अंक अर्थात् 1.58 फीसदी की मजबूती के साथ 10,471 अंक पर पहुँच गया जो 06 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच आर्थिक गतिविधियों में तेजी से बाजार में निवेश धारणा मजबूत हुई है। एक के बाद एक कोरोना की कई दवायें बाजार में आने से भी अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में विश्वास जगा है। चौतरफा लिवाली के बीच चार कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स 1,922.51 अंक यानी 5.74 प्रतिशत और निफ्टी 589.85 अंक अर्थात् 5.97 प्रतिशत चढ़ चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।