मुंबई । आईटी एवं टेक क्षेत्र की इंफोसिस तथा टीसीएस के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से बीएसई 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 26.88 अंक यानी 0.08 प्रतिशत फिसलकर 34,842.10 अंक पर बंद हुआ। सुबह से ही बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। पूरे दिन कभी लाल तो कभी हरे निशान से होता हुआ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.40 अंक अर्थात् 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 10,288.90 अंक पर आ गया। कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही। दिग्गज कंपनियों के विपरीत निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में निवेश बढ़ाया। बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत चढ़कर 13,222.43 अंक पर स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,606.14 अंक पर पहुँच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर तीन फीसदी से अधिक टूटा। इंफोसिस में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में बंद हुए। एफएमसीजी क्षेत्र में उछाल से आईटीसी का शेयर करीब साढ़े पाँच प्रतिशत चढ़ा। विदेशों में अधिकतर प्रमुख एशियाई शेयर बाजार लाल निशान में रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.27 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.22 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.30 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.41 प्रतिशत चढ़ा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।