शुरुआती कारोबार बार में 800 अंक टूटा सेंसेक्स

Sensex breaks 800 points in opening trade bar
मुंबई l ‘कोविड-19’ के नये मामलों में वृद्धि और ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ से निराश निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 800 अंक से अधिक टूट गया। पिछले सप्ताह 31,097.73 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर 150.53 अंक की बढ़त में 31,248.26 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। इसका ग्राफ धीरे-धीरे और नीचे उतरते हुये कुछ ही देर में 30,265.67 अंक तक लुढ़क गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.45 अंक की तेजी के साथ 9,158.30 अंक पर खुलने के बाद गिरावट में चला गया। पहले आधे घंटे में ही यह भी 240 अंक से अधिक टूटकर 8,894.70 अंक तक फिसल गया। आईटी और टेक कंपनियों को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य कंपनियाँ गिरावट में रहीं। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। ऑटो कंपनियों के शेयर भी गिरावट में रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।