सेंसेक्स 194 अंक टूटा और निफ्टी 62 अंक फिसला

sunsex

मुम्बई। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों, रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट 2020 में कोरोना महामारी के कारण उपजी आर्थिक स्थिति को लेकर जतायी गयी चिंता के अलावा वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबरों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 194.17 अंक की गिरावट में 37,934.73 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 6235 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट में 11,131.80 अंक पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ गया है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में मार्च 2021 तक संकट में फंसे रिण के बढ़कर कुल रिण के 15 प्रतिशत तक हो जाने की संभावना जतायी है। बैंकिंग और वित्तीय समूह में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गयी।चीन और अमेरिका की तनातनी बढ़ने तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं। बीएसई के 20 समूहों में से 15 में गिरावट और पांच में तेजी रही। बीएसई में कुल 2,848 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें मात्र 868 में तेजीरही जबकि 1,809 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। शेष 171 कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।