मुंबई (एजेंसी)। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बैंकिंग समूह में लिवाली के बल पर शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स अब तक रिकार्ड स्तर 60412.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी लिवाली के बल पर 18 हजार की ओर बढ़ते हुये 17943.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 60303.79 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह अब तक रिकार्ड स्तर 60412.32 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस स्तर पर यह अधिक समय तक टिक नहीं सका और मुनाफावसूली के दबाव में नीचे उतरने लगा जिससे यह 60 हजार अंक स्तर से नीचे 59982.60 अंक तक उतर गया। इसके फिर से लिवाली के बल पर अभी यह 21.68 अंकों की बढ़त के साथ 60070.15 अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी लिवाली के बल पर 17932.20 अंक पर खुला। इसके तत्काल बाद यह 17943.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद बिकवाली हुयी जिससे यह 17822.25 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 12 अंक गिरकर 17841.10 अंक पर कारोबार कर रहा है।
दो साल में दो लाख गांव तक पहुंचेगा एचडीएफसी बैंक
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अगले दो साल में दो लाख गांव तक अपनी पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। एचडीएफसी बैंक में व्यवसायिक और ग्रामीण बैंकिंग के समूह प्रमुख राहुल शुक्ला ने कहा, ‘देश के ग्रामीण क्षेत्रों और उप-नगरीय बाजारों को ॠण विस्?तार में काफी कम सुविधाएं प्राप्त हैं। ये क्षेत्र देश की बैंकिंग प्रणाली में स्थायी और दीर्घकालीन विकास के अवसर प्रदान करते हैं। एचडीएफसी बैक देश की सेवा में जिम्?मेदारी के साथ ॠण का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। लगातार आगे बढ़ते हुए हमारा सपना हर जगह और क्षेत्र में अपनी बैंकिंग सुविधाओं को सुलभ बनाना है।
अगले छह महीनों में 2500 से ज्यादा लोगों को रोजगार देंगे
उन्होंने कहा कि बैंक ने अपने विस्तार की योजना ब्रांच नेटवर्क, बिजनेस संवाददाता, बिजनेस फैसिलिटेटर्स, सीएसी पार्टनर्स, वर्चुअल लीडरशिप मैनेजमेंट और डिजिटल आउटरीच प्लेटफॉर्मों के संयोजन से बनाई है। इससे बैंक की देश के एक तिहाई गांवों तक पहुंच बढ़ेगी। बैंक की ग्रामीण बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार एक लाख से अधिक गांवों तक हो गया है। बैंक का उद्देश्य इसे दोगुना करते हुए दो लाख गांवों तक अपनी पहुंच बनाना है। अपनी योजना के तहत बैंक अगले छह महीनों में 2500 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करने की तैयारी कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।