मजबूत बजट की उम्मीद में सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर

Stock Market
Stock Market : मजबूत बजट की उम्मीद में सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर

मुंबई (एजेंसी)। Stock Market: विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर नयी सरकार में चालू वित्त वर्ष के लिए पेश होने वाले बजट से सबकी उम्मीदें पूरी होने की आस लगाए निवेशकों की वित्तीय सेवाएं, आईटी, बैंकिंग और टेक समेत सात समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 712.44 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 78,053.52 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 183.45 अंक उछलकर 23,721.30 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा, इससे मिडकैप 0.26 प्रतिशत गिरकर 46,020.08 और स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत फिसलकर 52,064.12 अंक रह गया। Stock Market

इस दौरान बीएसई में कुल 4000 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1808 में लिवाली जबकि 2075 में बिकवाली हुई वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 25 कंपनियों में तेजी जबकि 24 में गिरावट रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू बाजार में आज वित्तीय क्षेत्र की लिवाली से तेजी देखी गई, जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से निजी बैंकों ने किया, जिसमें निफ्टी बैंक एक नए उच्च स्तर पर पहुंच गया और सेंसेक्स 78,000 को पार कर गया। हालांकि, रियल्टी, बिजली, धातु और मिडकैप जैसे क्षेत्रों में मुनाफावसूली हुई। आगामी बजट से उम्मीदों के कारण बाजार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा खपत के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी के लिए मानसून की प्रगति पर नजर रखी जा रही है। Stock Market

इससे बीएसई के सात समूहों में मजबूत लिवाली हुई और वित्तीय सेवाएं 1.45, हेल्थकेयर 0.08, इंडस्ट्रियल्स 0.12, आईटी 0.53, बैंकिंग 1.87, कैपिटल गुड्स 0.28 और टेक समूह के शेयर 0.43 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं, यूटिलिटीज 0.95, धातु 0.84, तेल एवं गैस 0.75, पावर 1.05, रियल्टी 1.82 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.57 प्रतिशत टूट गये।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, जर्मनी का डैक्स 0.97 और चीन का शंघाई कंपोजिÞट 0.44 प्रतिशत टूट गया जबकि जापान का निक्केई 0.95 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 प्रतिशत चढ़ गया।

शुरूआती कारोबार सेंसेक्स 188 अंक चढ़कर 77,529.19 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर से पहले 77,459.60 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 78,164.71 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 77,341.08 अंक के मुकाबले 0.92 प्रतिशत मजबूत होकर 78,053.52 अंक हो गया। इसी तरह निफ्टी 39 अंक बढ़कर 23,577.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,562.05 अंक के निचले जबकि 23,754.15 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,537.85 अंक की तुलना में 0.78 प्रतिशत की बढ़त लेकर 23,721.30 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एक्सिस बैंक 3.40, आईसीआईआई बैंक 2.48, एचडीएफसी बैंक 2.32, टेक महिंद्रा 1.80, एलटी 1.56, एसबीआई 1.10, बजाज फिनसर्व 0.98, इंफोसिस 0.92, रिलायंस 0.88, सन फार्मा 0.69, कोटक बैंक 0.63, अल्ट्रासिमको 0.59, टीसीएस 0.57, एचसीएल टेक 0.40 और इंडसइंड बैंक 0.34 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, पावरग्रिड 1.64, टाटा स्टील 1.24, एशियन पेंट 1.16, नेस्ले इंडिया 0.56, मारुति 0.52, एनटीपीसी 0.52, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.47, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.40, टाटा मोटर्स 0.35, अदाणी पोर्ट्स 0.33, टाइटन 0.33, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.20, भारती एयरटेल 0.17, आईटीसी 0.05 और बजाज फाइनेंस के शेयर 0.01 प्रतिशत कमजोर रहे। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Delhi High Court: केजरीवाल की जमानत पर हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला, जल्द पढ़ें