मुंबई (एजेंसी)। एशियाई बाजारों की तेजी से समर्थन पाकर स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक प्रतिशत की बढ़त पर रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 443.19 अंक उछलकर 52 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 52265.72 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 143.35 अंक चढ़कर 15556.65 अंक पर रहा। बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में दिग्गज कंपनियों के मुकाबले लिवाली का जोर अधिक रहने से शेयर बाजार को बल मिला है।
इस दौरान मिडकैप 1.40 प्रतिशत की छलांग लगाकर 21,474.82 अंक और स्मॉलकैप 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,136.33 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3434 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2094 में लिवाली जबकि 1211 में बिकवाली हुई वहीं 129 के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 45 कंपनियों में तेजी जबकि शेष पांच में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में तेल एवं गैस और ऊर्जा समूह की 0.47 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 17 समूहों में तेजी रही।
इस दौरान आॅटो 4.42, सीडीजीएस 2.40, हेल्थकेयर 1.39, इंडस्ट्रियल्स 1.48, आईटी 1.87, दूरसंचार 1.81, कैपिटल गुड्स 1.28, रियल्टी 1.59 और टेक समूह के शेयरों में 1.85 प्रतिशत की बढ़त रही। एशियाई बाजार में तेजी का रुख रहा। जापान का निक्केई 0.08, हांगकांग का हैंगसेंग 1.26 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.62 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.17 और जर्मनी के डैक्स में 1.01 प्रतिशत की गिरावट रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।