सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर

Sensex

मुंबई (एजेंसी)। विदेशी बाजारों की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, बैंकिंग, ऊर्जा, वित्त और कैपिटल गुड्स समेत लगभग सभी समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंचने में सफल रहा और इस दौरान सेंसेक्स 60 हजारी और निफ्टी 18 हजारी होने को बेताव दिखा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 958.03 अंक की छलांग लगाकर 59,885.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.30 अंक उछलकर 17822.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।

इस दौरान बीएसई का मिडकैप 323.16 अंक की तेजी के साथ 25,489.70 अंक और स्मॉलकैप 252.82 अंक चढ़कर 28,108.92 अंक पर रहा। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 430.85 अंक की तेजी लेकर 59,358.18 अंक पर खुला लेकिन मामूली बिकवाली से थोड़ी देर बाद ही 59,243.15 अंक के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद लगातार होती गई लिवाली से यह 59,957.25 अंक के अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 58,927.33 अंक के मुकाबले 1.63 प्रतिशत चढ़कर 59,885.36 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 124.2 अंक की बढ़त लेकर 17,670.85 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,646.55 अंक के न्यूनतम और 17,843.90 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के17,546.65 अंक की तुलना में 1.57 अंक उछलेकर 17,822.95 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3403 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1974 बढ़त पर जबकि 1266 गिरावट पर रहे। वहीं, 163 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियों ने मुनाफा कमाया जबकि 10 कंपनियों ने नुकसान उठाया। इस दौरान बीएसई के रियल्टी समूह में सबसे अधिक 8.71 प्रतिशत की तेजी रही। इसी तरह वित्त 2.17 प्रतिशत, बैंकिंग 2.26 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 2.13 प्रतिशत, धातु 1.70 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.55 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.12 प्रतिशत, सीडीजीएस 1.16 प्रतिशत चढ़े। इनके अलावा अन्य समूहों के शेयर 0.88 प्रतिशत तक चढ़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।