मुंबई (एजेंसी)। आईटी, टेक, बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी रही और सेंसेक्स ढाई महीने बाद 51 हजार अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.99 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,017.52 अंक पर पहुंच गया जो 10 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। मंगलवार को इसमें 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी रही। यह 93 अंक यानी 0.61 फीसदी उछलकर 15,301.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 16 फरवरी के बाद पहली बार 15,300 अंक के ऊपर बंद हुआ है। कोविड-19 के सक्रिय मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही कमी से शेयर बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।