सेंसेक्स डेढ़ महीने बाद हुआ 60 हजारी

SenSex
SenSex सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर

मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स डेढ़ माह बाद 60 हजारी और निफ्टी 18 हजार अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 786.74 अंक की छलांग लगाकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60,746.59 अंक पर पहुंच गया। इसे पूर्व यह 13 सितंबर को 60571 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 225.40 अंक की उड़ान भरकर 18 हजार अंक के पार 18,012.20 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इस दौरान मिडकैप 1.24 प्रतिशत चढ़कर 25,359.02 अंक और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत बढ़कर 25,359.02 अंक रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3719 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1854 लिवाली जबकि 1693 में बिकवाली हुई वहीं 172 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह 44 कंपनियां हरे जबकि शेष छह लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई के सभी समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 1.12, सीडी 1.37, ऊर्जा 1.24, वित्तीय सेवाएं 1.14, हेल्थकेयर 1.21, इंडस्ट्रियल्स 1.43, आईटी 1.26, दूरसंचार 1.35, आॅटो 1.57, कैपिटल गुड्स 1.54, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.41, तेल एवं गैस 1.25 और टेक समूह के शेयर 1.45 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजूला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20, जर्मनी का डैक्स 0.10 और जापान का निक्केई 1.78 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.18 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.77 प्रतिशत गिर गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।