घटाई गई दरें 4 फरवरी 2016 से होंगी लागू
चण्डीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़(O. P. Dhanker)ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए दूध बिक्री पर उपकर (सैस) दर 10 पैसे प्रति लीटर से घटाकर 5 पैसे प्रति लीटर करने को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान की है। धनखड़ ने कहा कि दुग्ध उत्पादक समूह की लम्बे समय से सैस दर घटाने की मांग चली आ रही थी। उन्होंने बताया कि घटाई गई दरें 4 फरवरी 2016 से प्रभावी होंगी तथा जिन दुग्ध उत्पादकों ने 10 पैसे प्रति लीटर की दर से पहले ही सैस जमा किया है, उनकी राशि 4 फरवरी 2016 से 5 पैसे प्रति लीटर की दर से मानकर आगे की राशि के विरूद्ध समायोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह स्वीकृति हरियाणा मुर्राह भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल अधिनियम, 2001 की धारा 6 की उप-धारा 1 के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप की गई है। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी 2016 से पहले के बकाया सैस की गणना पुरानी दरों से ही की जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।