घर से मिला बम बनाने का जखीरा, नष्ट किए 15 बम
- पुलिस ने वीरवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक चला तलाशी अभियान
पटियाला (खुशवीर तूर)। पटियाला के दर्शन नगर क्षेत्र में पिता-पुत्र द्वारा अपने घर में बम बनाने का मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस सारी रात घर के चप्पे -चप्पे को खंगालने में जुटी रही। पुलिस को तलाशी दौरान घर से बम बनाने वाला राय मीट्रियल, धमाकखेज सामग्री इत्यादि समान बड़े स्तर पर बरामद हुआ। जालंधर से आई बम डिस्ट्राए स्कवायड टीम ने बरामद सामग्री को खुले में नष्ट कर दिया।
देर रात तक ली तलाशी
जानकारी अनुसार पुलिस ने कल प्रैशर कूक्कर बम बनाने के मामले हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था जबकि उसके लड़के इंजीनियर रजतवीर ने पुलिस की गिरफ्त से फरार होकर डर के कारण घर में ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। पटियाला पुलिस डीएसपी आर गुरदेव सिंह धालीवाल सहित जालंधर से आई 6 सदस्यता बम डिस्ट्राए स्कवायड टीम ने बीती रात रजतवीर के घर में तलाशी मुहिम करती रही जोकि शुक्रवार सुबह तक भी जारी रही।
ये सामान बरामद
पुलिस ने रजतवीर के घर को चारों तरफ से सील कर दिया और घर में आए किसी व्यक्ति को बाहर न जाने दिया, जबकि घर से बाहर किसी को अंदर न आने दिया गया। पुलिस ने इस सारी सर्च की वीडियोग्राफी भी की। इस चैकिंग दौरान पुलिस के हाथ प्रेशर कूक्कर बम, टाइम बम, पाइप बम, कैन बम इत्यादि बनाने वाली सामग्री जिसमें तारें, बारूद, पटाखे, नट बोल्ट इत्यादि समान भारी मात्रा में बरामद हुआ।
बाल्टी में चैक करते थे बम
सूत्रों के अनुसार रजतवीर अपने बम बनाने वाले समान को पूरी तरह अपने कब्जे में रखता था, ताकि किसी को भिनक तक न लग सके। पुलिस को कुछ बम बिल्कुल तैयार मिले थे जिन्हें केवल चलाना ही बाकी थी। पुलिस को सर्च मुहिम दौरान छत ऊपर से ही बड़ी बालटी भी बरामद हुई जिसमें रात के समय बम चलाकर देखे जाते थे।
उक्त बालटी पूरी तरह काली व खराब हालत में थी।पुलिस सर्च के बाद एसपीडी हरविन्दर सिंह, डीएसपी आर गुरदेव धालीवाल, डीऐसपीडी सुखविन्दर सिंह चौहान सहित जालंधर से आई स्पैशल टीम के सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्रपाल ने फोकल प्वार्इंट में बारमद सामग्री को मंजूरी के बाद नष्ट कर दिया। टीम ने 15 के करीब अलग -अलग बमों को दो बार में गड्ढा खोदकर नष्ट किया।
जांच जारी है: आईजी
जब आईजी एएस राय से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले में रजतवीर की मां व बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि जब लोगों ने फलौली गांव में धमाकों संबंधी पुलिस को सूचित किया था लेकिन पुलिस की इस लापरवाही पर एसपी के नेतृत्व में जांच समिति बनाई गई है। जब उनसे बनाऐ जाने वाले बमों के कारणों संबंधी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है और अभी वह कुछ नहीं कह सकते।
परिवार परेशान: खुदकुशी करने वाले रजतवीर के बम बनाने वाले इस काम से परिवारिक सदस्य भी परेशान थे और वह उसे इस काम को न करने के लिए कहते थे। पता लगा है कि रजतवीर अपने पारिवारिक सदस्यों को डराता धमकाता था कि उसके काम में दखल न दें। वह अलग स्वभाव का था और ज्यादा किसी के साथ बात नहीं करता था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।