राज्यसभा के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील

coronavirus

नई दिल्ली। राज्यसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनका इलाज हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा है। सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के निदेशक स्तर के अधिकारी की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी और वह उनके इलाज के सिलसिले में अस्पताल जाते थे जिनके कारण वह इस महामारी से संक्रमित हो गये। इतना ही नहीं उनकी पत्नी और बेटी भी इस महामारी से संक्रमित हो गई और उन तीनों का इलाज अब झज्जर स्थित एम्स में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद राज्यसभा कार्यालय के प्रथम और द्वितीय तल को सील कर दिया गया है ताकि उसे सेनिटाइज किया जा सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।