प्रति एक व्यक्ति अवश्य उठाएं मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ : डॉ. गांधी | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। ग्रामीण आंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विकास गांधी (Dr. Vikas Gandhi) ने आज सीएचसी खुईखेड़ा के अंतर्गत आते सब सैंटरों का दौरा किया। इस दौरान आज चल रहे आयुष्मान भव के तहत स्वास्थ्य मेलों का जायजा भी लिया। एसएमओ डॉ. गांधी ने सीएचसी खुईखेड़ा में चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाफ को तनदेही से अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया। Fazilka News
इस दौरान खुईखेड़ा के अंतर्गत आते हेल्थ एंड वेलनेस सैंटर बकैन वाला में चल रहे स्वास्थ्य मेले का जायजा लिया और उपस्थित कर्मचारियों व मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को कहा कि वह हेल्थ मेले में आने वाले लाभपात्रियों को स्वास्थ्य विभाग में चलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं से समय-समय पर अवगत करवाते रहे। उन्होंने बताया कि जिसमें लोगों की बीपी, मधुमेह, टीबी, उच्च रक्तचाप आदि बीमारियों की जांच की जा रही है और मुफ्त दवाएं भी प्रदान की जा रही है। गांवों में जितने कैंप लगाए जा रहे हैं, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव में निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग कैंप से लाभान्वित हो सकें। Fazilka News
उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरुषों को अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। इसके अलावा हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड पहले से ही तैयार रखना तथा समय-समय पर उसका फोलोअॅप करना चाहिए। जिससे जब महिला की डिलीवरी हो तो उस समय संबंधित डाक्टर के पास उसकी पूर्ण हिस्टरी होगी तो उसको डिलीवरी के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान जो 02 अक्तूबर 2023 तक चलाया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को अधिक आरामदायक वातावरण में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियां तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं सी.एच.सी. केंद्रों पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू हो गया है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– मादक पदार्थों के कुख्यात तस्कर की 12 करोड़ की अवैध चल/अचल संपत्ति फ्रीज