Haryana Assembly Election 2024: वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने की सिरसा वासियों से ये अपील!

Sirsa News
Haryana Assembly Election 2024: वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने की सिरसा वासियों से ये अपील!

Haryana Assembly Election 2024: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा विधानसभा के गांव कुसुंभी में सरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सरसा क्षेत्र के विकास के लिए हलोपा ने भाजपा को समर्थन दे रखा है। इसी का नतीजा है कि पांच सालों में सरसा में अभूतपूर्व विकास हुआ है। गोबिंद कांडा ने कहा कि हम राजनीति नहीं करते जनसेवा करते है। जनसेवा के लिए ही राजनीति में आए है। क्षेत्र के 31 गांव और सरसा के 31 वार्ड के लोग उनके परिवार जैसे है। Sirsa News

वे गांव कुसुंभी में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों से विधायक गोपाल कांडा को एक बार फिर से आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की। गोबिंद कांडा का गांव कुसुंभी पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने तय किया है कि क्षेत्र के सभी 31 गांवों के श्मशान घाट में मुख्यद्वार, शेड और 11 फुट की भगवान शिव की प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा। कुसुंभी में शैड का निर्माण पंचायत की ओर से कराया जा रहा है।

ढाणियों में होगी विधायक की ओर से बिजली व पेयजल की व्यवस्था | Sirsa News

गोबिंद कांडा ने कहा कि इस श्मशान घाट में विधायक की ओर से वाटर कूलर, लाइट और पार्क का निर्माण कराने के साथ-साथ दस बैंच भी लगवाई जाएंगी। गोबिंद कांडा ने कहा कि सरसा के 31 गांव की ऐसी ढाणियां जहां अभी तक बिजली या पीने का पानी नहीं पहुंचा है, ऐसी ढाणियों में विधायक की ओर से बिजली व पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुसुंभी में 21 लाख रुपए की लागत से पुस्तकालय और 21 लाख रुपए की लागत से जिम का हॉल बनवाया जाएगा। उन्होंने सांझा खाल का निर्माण विधायक की ओर से करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए खाला निर्माण के लिए पाइप विधायक की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। युवाओं ने क्रिकेट किट की मांग की तो गोबिंद कांडा ने क्रिकेट किट देने की घोषणा की। Sirsa News