मेला छड़ियान के विरुद्ध लामबंद हुए कैराना के चार सभासद

Kairana News
Kairana News: मेला छड़ियान के विरुद्ध लामबंद हुए कैराना के चार सभासद

डीएम शामली को शिकायती-पत्र भेजकर मेले की अनुमति निरस्त किये जाने की मांग | Kairana News

  • ठेकेदार द्वारा मानकों के विपरीत मेला लगाए जाने का आरोप, शिकायती-पत्र में पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए हादसे की जताई आशंका

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: ठेकेदार द्वारा कस्बे के कांधला बस स्टैंड के निकट लोक निर्माण विभाग की खाली पड़ी भूमि पर लगाए गए मेला छड़ियान के खिलाफ कैराना के चार सभासद लामबंद हो गए है। उन्होंने डीएम शामली को शिकायती-पत्र भेजकर मानकों के विपरीत मेला लगाए जाने का आरोप लगाते हुए अनुमति निरस्त किये जाने की मांग की है। नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-09 की महिला सभासद सकूलत, वार्ड संख्या-06 की सभासद कोमल रानी, वार्ड संख्या-11 के सभासद रईस अहमद व वार्ड संख्या-15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने डीएम शामली अरविन्द कुमार को एक शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि नगरपालिका परिषद कैराना द्वारा कस्बे के कांधला बस स्टैंड के निकट मेला छड़ियान-2024 लगाया गया है। Kairana News

यह मेला कस्बा झिंझाना निवासी ठेकेदार अफजाल कुरैशी व नदीम कुरैशी द्वारा लगाया गया है। पत्र में आरोप है कि उक्त ठेकेदार मेले में अपनी दुकानें लगाने वाले दुकानदारों से जगह देने के नाम पर अवैध रूप से किराया वसूल रहे है। जबकि विगत वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्ट्रीट वेंडर्स को मेले में दुकानें लगाने के लिए निःशुल्क जगह उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए थे। नगरपालिका द्वारा उक्त मेले का कोई ठेका नही छोड़ा गया है। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, जिससे नगरपालिका की छवि धूमिल हो रही है। मेले का ठेका न छोड़े जाने से नगरपालिका को भी करोड़ो रूपये की राजस्व की हानि हो रही है। मेले की वजह से दीपावली पर्व नजदीक होने के चलते व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मेला छड़ियान मीट फैक्ट्री के निकट लगाया है। जहां पर हर वक्त गंदगी फैली रहती है, जिसके चलते मेले में आने वाले लोगो को संक्रमण का खतरा भी पनप रहा है। Kairana News

मेला परिसर के ऊपर से हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही है, जिससे हादसे की प्रबल आशंका है। उक्त मेला नगर के पानीपत-शामली व कैराना-कांधला मार्ग पर लगाया गया है। जहां से रोजाना बड़े-बड़े वाहन गुजरते है। ठेकेदार द्वारा मार्ग के दोनों ओर दुकानें लगवाई गई है, जिस कारण सड़क हादसे का भी खतरा बन गया है। ठेकेदार द्वारा मेले में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नही की गई है, जिससे मार्ग पर जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पत्र में बताया गया कि मेला छड़ियान में कई वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इसे बंद करा दिया था। सभासदों का कहना है कि मेला छड़ियान का आयोजन मानकों के विरुद्ध एवं जोखिम भरा है। उन्होंने मेले में अवैध वसूली कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। साथ ही, जनहित के दृष्टिगत डीएम से मेले की अनुमति निरस्त किये जाने की गुहार लगाई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– तहसीलदार व सीओ की अध्यक्षता में लगा थाना समाधान दिवस