टीबी, एचआईवी, आंखों संबंधी रोगों के प्रति किया जागरूक | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में सिविल हॉस्पिटल सरसा (Civil Hospital Sirsa) से आए हुए एचआईवी स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश कुमार, आई स्पेशलिस्ट डॉ. राहुल शर्मा और टीबी स्पेशलिस्ट संजय वर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स, टीबी तथा आंखों से संबंधित रोग व उनके उपचार के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। Sirsa News
डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि एचआईवी एड्स के बढ़ने के मुख्य कारण है, इसके प्रति जागरूकता का अभाव है। हमें खुले दिमाग से इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और जो भी सावधानियां है उनको जरूर फ ॉलो करना चाहिए। इसके साथ डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि 8 दिन से ज्यादा खांसी हो जाने पर हमें टीबी का टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए। क्योंकि 8 दिन से ज्यादा की खांसी टीबी का रूप धारण कर लेती है। बदलते हुए मौसम में हमे खान पान में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। Sirsa News
डॉ. राहुल आंखों संबंधी रोगों के विषय में बताया और कुछ मुख्य सुझाव जैसे बाइक पर हेलमेट का प्रयोग, बाहर से आने के बाद आंखों को ठंडे पानी से धोना, कंप्यूटर के इस्तेमाल के वक्त कंप्यूटर ग्लास का प्रयोग या स्पेशल चश्में का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने सेमिनार में संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि स्वस्थ शरीर के साथ ही हम देश व दूसरे लोगों की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व छात्र मौजूद रहे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– एडीजी जोन ने किया जिले का भ्रमण, थाने का निरीक्षण कर की समीक्षा