शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन की प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर ढिल्लों शामिल हुई। डॉ. चरणप्रीत कौर ढिल्लों ने सेमिनार में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट हमें जन्म से नहीं मिलती है, हमें अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करना पड़ता है। व्यक्ति की पहचान कपड़ों से नहीं, बल्कि उसके आचरण से होती है। इस अवसर पर आईक्यूएसी सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. रिशू तोमर सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।
पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए कम्युनिकेशन स्किल को करें इम्प्रूव
कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. गीता मोंगा ने अपने विचारों के माध्यम से छात्राओं को व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल को इम्प्रूव करें। क्योंकि आप लोगों से किस तरह बात करते हैं, यह आपकी पर्सनालिटी पर बहुत फर्क डालता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।