ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल और एस एम पब्लिक स्कूल नेथला में जलवायु परिवर्तन विषय पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन | Baraut News
बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। एनवायरनमेंट एंड सोशल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एस्रो) के तत्वाधान में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, गौरीपुर (Gauripur) और एस एम पब्लिक स्कूल, नेथला के प्रांगण में जलवायु परिवर्तन विषय पर विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार और पवन त्यागी ने किया।मुख्य वक्ता एस्रो के निदेशक संजय राणा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए प्रकाश प्रदूषण भी एक बड़ा कारण है। Baraut News
मानव ने रात के अंधेरे को 6 प्रतिशत कम कर दिया है। कृत्रिम प्रकाश का साम्राज्य बढ़ने लगा है। जिस वजह से प्रकृति का हर अंग इससे प्रभावित हो रहा है। रात में जलने वाली लाइटों की वजह से पशु, पक्षी, जलीय जीव और पेड़ पौधों के कार्य छमताओ पर प्रभाव पड़ने लगा है। पेड़ पौधों और अन्य जीव जंतुओं को रात के अंधेरे की आवश्यकता आराम करने के लिए होती है मगर प्रकाश उनकी प्रक्रिया में व्यवधान डालता है जिस वजह से वे बीमार होने लगे है, मनुष्यो को इस ओर सोचना चाहिए।
इस अवसर पर देशवीर नैन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। विद्यालयों के प्रधानाचार्य मनोज कुमार और पवन त्यागी ने एस्रो परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोबिन त्यागी, पारुल, गगन कुमार, धीरज त्यागी, क्रिश त्यागी, कुणाल, दीपांशु, आर्यन, अविकुमार, धीरज त्यागी आदि का सहयोग रहा। Baraut News
यह भी पढ़ें:– मुख्य सचिव उषा शर्मा को तत्काल कार्यमुक्त करे चुनाव आयोग: राजेन्द्र राठौड