पुड्डुचेरी (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक आर सेल्वम को बुधवार को पुड्डुचेरी विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रोटेम स्पीकर के लक्ष्मीनारायणन ने घोषणा की कि सेल्वम को निर्विरोध रूप से विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया है। विधायक आर सेल्वम को एम्बलम सेल्वम के नाम से भी जाना जाता है। सेल्वम का जन्म 11 नवंबर 1964 को केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के नेट्टपक्कम के एक पंचायत गांव में हुआ था। वह छोटी उम्र से ही समाजिक कार्यो में संलिप्त हो गए थे। सेल्वम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-एनआरसी कांग्रेस गठबंधन की तरफ से सोमवार को विधासनसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।
वह इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। इस बीच मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी और विपक्ष के नेता आर शिवा सेल्वम को विधानसभा में अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए। रंगास्वामी समेत अन्य सदस्यों ने सेल्वम को बधाई दी है। सेल्वम ने छह अप्रैल को हुए चुनाव में भाजपा की टिकट पर मैनवेली विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। वह इससे पहले एम्बलम को-आॅपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन और पुड्डुचेरी पीपुल्स मूवमेंअ के अध्यक्ष रह चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।