लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार पर रहा बिकवाली का दबाव

Selling pressure on domestic stock market for the second consecutive day
मुम्बई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम से हतोत्साहित निवेशकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली जारी रखी जिससे घरेलू शेयर बाजार आज भी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 172.61 अंक लुढ़ककर 39,749.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.80 अंक फिसलकर 11,670.80 अंक पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि लार्सन एंड टुर्बो (एलएंडटी) ने बुधवार को अपने तिमाही परिणाम जारी किये, जिसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 45 फीसदी घट गया। एलएंडटी आज सेंसेक्स और निफ्टी की सबसे अधिक नुकसान उठाने वाली कंपनी रही।
वाहन निमार्ता कंपनी मारुति सुजुकी के आज जारी तिमाही परिणाम के मुताबिक उसका एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गत वित्त वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत बढ़कर 1,358.6 करोड़ रुपये से 1,371.6 करोड़ रुपये हो गया। इस बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी का परिणाम अनुमान के मुकाबले कम रहा जिससे इसके शेयरों के दाम में भी गिरावट दर्ज की गयी। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनियों के तिमाही परिणाम के अतिरिक्त बाजार पर वैश्विक परिदृश्य का भी असर रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर फ्रांस और जर्मनी में दोबारा लगाये गये लॉकडाउन से निवेशकों का रूझान जोखिम भरे निवेश में कम रहा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।