कु. सैलजा को मिली राज्यसभा टिकट तो हरियाणा में बगावत!

kumari selja, Rajya-Sabha-Ticket

Rajya Sabha Ticket | दीपेंद्र हुड्डा के लिए सीट चाहते है पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा

  • दिल्ली में किया शक्ति प्रदर्शन, 31 में से पहुंचे 25 विधायक

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला/सच कहूँ)। मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी के विधायक बगावत कर सकते हैं। हरियाणा में मसला मुख्यमंत्री की सीट का नहीं, बल्कि राज्यसभा की उस इकलौती सीट का है, जिस पर कांग्रेस के विधायक वोट डालते हुए किसी एक लीडर को राज्यसभा पहुंचाने की ताकत रखते हैं। हरियाणा के 31 विधायकों वाली कांग्रेस में 25 से ज्यादा विधायक इस बार कुमारी शैलजा को राज्यसभा (Rajya Sabha Ticket) में भेजने की जगह दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा में भेजना चाहते हैं। जिसके लिए मंथन के साथ-साथ मीटिंग का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी के चलते बुधवार को दिल्ली में एक मीटिंग हुई, जिसमें कु. सैलजा और उनके समर्थक 3 विधायकों को छोड़कर न सिर्फ 25 विधायकों ने भाग लिया, बल्कि स्पष्ट रूप से मैसेज दे दिया है कि इस बार राज्यसभा सीट के लिए दीपेंद्र हुड्डा ही उम्मीदवार होंगे।

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समर्थक विधायकों की तरफ से स्पष्ट मैसेज आने के बाद कु. सैलजा के लिए जहां संकट के बादल मंडरा सकते हैं। वही मध्य प्रदेश की उठापटक के पश्चात कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में किसी भी तरह का खतरा मोल लेना नहीं चाहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित अपने निवास पर बुधवार को एक बैठक बुलाई हुई थी। जिसमें 25 विधायकों ने शिरकत करते हुए हुड्डा के संग अपने सुर मिला लिए हैं। इस बैठक के लिए कु. सैलजा को निमंत्रण भेजा गया या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन सैलजा के समर्थक तीन विधायक शैली चौधरी, शमशेर गोगी और प्रदीप चौधरी को जरूर निमंत्रण भेजा गया था, परंतु ये तीनों विधायक बैठक में नहीं पहुंचे।

प्रदेशाध्यक्ष को हाईकमान से मिल चुका है भरोसा

हरियाणा में कांग्रेस विधायकों के विरोध के चलने के बावजूद भी प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा काफी हद तक अपनी सीट को लेकर निश्चिंत नजर आ रही हैं। क्योंकि बताया जा रहा है कि राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने कु. सैलजा को पहले से ही भरोसा दे दिया है कि उन्हें ही इस सीट से उम्मीदवार घोषित करते हुए फिर से राज्यसभा भेजा जाएगा। जिसके चलते किसी भी विरोधाभास में उलझने की जगह सैलजा चुपी साधते हुए उम्मीदवारी घोषित होने का इंतजार कर रही हैं।

कु. सैलजा को टिकट मिलने पर क्रॉस वोटिंग का खतरा | Rajya Sabha Ticket

राज्यसभा सीट के लिए अगर कु. सैलजा को फिर से टिकट दिया जाता है तो हरियाणा कि इस राज्यसभा सीट में क्रॉस वोटिंग होने के भी आसार माने जा रहे हैं क्योंकि बड़ी संख्या में विधायक कु. सैलजा को पसंद नहीं कर रहे हैं। इसलिए यह कहना मुश्किल होगा कि वह कु. सैलजा के हक में वोट डालने के लिए पहुंचेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।