रोजगार मेले में 104 युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन

Selection Of 104 Youths In Various Posts At The Employment Fair

सक्षम युवा योजना के तहत 100 घंटे कार्य करने के एवज में 6000 रुपये मासिक मानदेय तथा 3000 रुपये बेरोजगार भत्ता सक्षम युवाओं को दिया जा रहा है

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जिला रोजगार अधिकारी नृपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय फतेहाबाद द्वारा पुराना (Selection Of 104 Youths In Various Posts At The Employment Fair) बस अड्डा नजदीक पटवार भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 327 प्रार्थियों में से 104 प्रार्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। उन्होंने बताया कि सक्षम युवा योजना के तहत 100 घंटे कार्य करने के एवज में 6000 रुपये मासिक मानदेय तथा 3000 रुपये बेरोजगार भत्ता सक्षम युवाओं को दिया जा रहा है। बेरोजगार भत्ता योजना के तहत 12वीं या इसके समकक्ष, स्नातक और इसके समकक्ष व स्नातकोतर बेरोजगारों को क्रमश: 900, 1500 तथा 3000 रुपये मासिक बेरोजगार भत्ता दिया जाता है। इस मौके पर आए हुए प्रार्थियों को सहायक रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने विभाग द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवाओं दी और उन्हें स्वरोजगार के लिए जागरूक किया।

रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर भिवानी, पतंजलि पराक्रम प्राईवेट लिमिटेड हरिद्वार, डीसीएम (Selection Of 104 Youths In Various Posts At The Employment Fair) टैक्सटाईल हिसार, एपेक्स पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, प्रेम वस्त्र भंडार माजरा, एसबीआई आरसेटी फतेहाबाद, एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड फतेहगढ़ साहिब, पुखराज हैल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड, दीनदयाल उपाध्याय डबवाली, एक्सिस बैंक, दीनदयाल उपाध्याय भूना इत्यादि द्वारा रोजगार मेले में आए 327 प्रार्थियों का विभिन्न पदों के साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से 104 पार्थियों का चयन किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें