हरियाणा के कैथल जिले के चयनित बीस गांवों का होगा विकास

Haryana Developed Villages

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा के कैथल जिले में बीस चयनित गांवों में पेयजल , स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण, ग्रामीण सडकों और आवास, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन तथा डिजिटलीकरण जैसे विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को 20 लाख रुपए का बजट अलॉट किया जाएगा। संबंधित विभाग इस योजना के तहत पूरे तालमेल से कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि केंद्र सरकार ने जनगणना-2011 के आधार पर जिले के उन बीस गांवों को चुना है जिनमें अनुसूचित जाति की संख्या पचास प्रतिशत से अधिक है।

गुहला ब्लॉक के नौ , सीवन के सात , कलायत के दो और राजौंद के दो गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार आदर्श ग्राम योजना के तहत इन गांवों के लिए ग्रामीण विकास प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान से गांवों में जरूरत के मुताबिक मुख्य विकास कार्यों का आकलन स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण, ग्रामीण सडकों एवं आवास, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन और डिजिटलीकरण के आधार पर किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई थी और अक्तूबर 2019 में इसे अपग्रेड किया गया था। हरियाणा में इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को दी गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।