दिड़बा मंडी (सच कहूँ/प्रवीन गर्ग)। Dirba News: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब में पंचायत चुनावों में बड़े उत्साह से भाग लेने व पंजाब के सभी मतदाताओं और जीत उम्मीदवारां को बधाई दी। दिड़बा में पत्रकारों से बात करते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि लोगों ने यह साबित कर दिया है कि गांवों के लोग लोकतंत्र की सबसे छोटी कड़ी पंचायत को अपनी मर्जी से चुनने के लिए उत्साहित नजर आए। सबसे अधिक यह भी देखा गया कि गांवों की महिलाओं ने इस लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। Sangrur News
उन्होंने चुने गए सभी सरपंचों व पंचों से अपील की कि वह अपनी जीत को संयम के साथ मनाएं व हारने वाले उम्मीदवार भी लोगों के फतवे को मानते हुए आने वाले समय में अपनी तैयारी जारी रखें। उन्होंने कहा कि दिड़बा के लोग खासकर बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बिना किसी लड़ाई-झगड़े से शांतमयी ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री पंजाब होने के नाते बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के गांवों के विकास के लिए ग्रांट दी जाएगी। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– नशे व अन्य बुराइयां रोकेगें डेरा श्रद्धालु सरपंच