Central Bankers Report Card 2023: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास दुनिया के शीर्ष बैंकर्स में से नंबर वन पायदान पर चुने गए हैं। अमेरिका स्थित पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस ने वैश्विक स्तर पर दास को शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ए+ रेटिंग दी गई। Shaktikanta Das
आरबीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर हुए कहा कि दुनिया के टॉप 3 बैंकर्स में से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को टॉप पर रखा गया है। इन तीनों सेंट्रल बैंकरों को ए+ की रेटिंग दी गई है। शक्तिकांत दास के बाद दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के थामस जे जॉर्डन और तीसरे नंबर पर वियतनाम के गुयेन थी हांग चुने गए हैं।
Neem Health Benefits: नीम है आयुर्वेद का हकीम, बीमारियाँ हों चाहें कितनी भी संगीन
ऐसे मिलती है ग्रेड | Shaktikanta Das
ग्लोबल फाइनेंस मैग्जीन दुनियाभर के सेंट्रल बैंकर्स की रिपोर्ट ए से लेकर एफ तक तैयार करती है। ग्रेड तय करने का फॉर्मूला भी अलग है। अमेरिका की मैग्जीन की एक रिलीज में ए ग्रेड एक्सीलेंस परफॉर्मेंस के लिए दिया जाता है, जबकि एफ असफलता के लिए दिया जाता है। महंगाई कंट्रोल करने, अर्थव्यवस्था विकास लक्ष्य, करेंसी स्टैबिलिटी और ब्याज दर मैंनेजमेंट के आधार पर ए से लेकर एफ तक की ग्रेड दी जाती है। वर्ष 1994 से यह मैग्जीन सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड हर साल पेश कर रही है। इस रिपोर्ट के तहत 101 मुख्य देशों, टेरिटरिज और डिस्ट्रिक्ट्स को रखा गया है, जिसमें यूरोपिय यूनियन, ईस्टर्न कैरिबियन सेंट्रल बैंक, बैंक आॅफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक आॅफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स शामिल हैं।
दास को प्रधानमंत्री मोदी की बधाई | Shaktikanta Das
शक्तिकांत दास के इस सम्मान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि यह भारत के लिए गर्व का पल है, जो वैश्विक मंच पर हमारे नेतृत्व को दशार्ता है। शक्तिकांत दास का समर्पण और दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र को मजबूत करती रहेगी। जिन सेंट्रल बैंक के गवर्नर को ए ग्रेड दिया गया है, उसमें ब्राजील के रॉबर्टो कैंपोस नेटो, इजराइल के अमीर यारोन, मॉरीशस के हरवेश कुमार सीगोलम, न्यूजीलैंड के एड्रियन आॅर, पैराग्वे के जोस कैंटेरो सिएनरा, पेरू के जूलियो वेलार्डे, ताइवान के चिन-लॉन्ग यांग और उरुग्वे के डिएगो लैबैट हैं।
वहीं अ- ग्रेड पाने वालों में कोलंबिया के लियोनार्डो विलार, डोमिनिकन गणराज्य के हेक्टर वाल्डेज अल्बिजू, आइसलैंड के असगीर जोंसन, इंडोनेशिया के पेरी वारजियो, मैक्सिको के विक्टोरिया रोड्रिग्ज सेजा, मोरक्को के अब्देलातिफ जौहरी, नॉर्वे के इडा वोल्डेन बाचे, दक्षिण अफ्रीका के लेसेत्जा कागन्यागो, दक्षिण कोरिया के री चांगयोंग और श्रीलंका के नंदलाल वीरसिंघे हैं।