सीमा इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान

Body-Donation

लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…

सच कहूँ/सुखनाम
बठिंडा। डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणाओं के अंतर्गत ब्लॉक बठिंडा के एक डेरा श्रद्धालु के मरणोंपरांत उसकी तरफ से किये गए प्रण को पूरा करते उसके पारिवारिक सदस्यों ने मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। प्राप्त विवरणों के अनुसार सीमा इन्सां पत्नी कृष्ण चंद इन्सां (केसी कमांडो) एएसआई निवासी गली नं.2, बीड़ रोड, बठिंडा के मरणोंपरांत उसके पति कृष्ण चंद इन्सां, पुत्र शांतवीर इन्सां और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय शरीर को मैडीकल रिसर्च के लिए यूनाइटिड इंस्टीट्यूट आॅफ मैडीकल सांईस, यूनाइटिड मैडीसिटी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को दान किया।

सीमा इन्सां अमर रहे के नारों के साथ मृत देह को रिश्तेदारों, स्नेहियों और बड़ी संख्या में ब्लॉक की साध -संगत के अलावा क्षेत्रीय निवासियों ने मृतक के निवास स्थान से काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी। इस मौके 15 मैंबर अश्वनी इन्सां ने बताया कि सीमा इन्सां द्वारा मरणोंपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था, जिसे उनके पारिवारिक सदस्यों ने पूरा किया है। इस मौके एरिया भंगीदास गुरदीप सिंह इन्सां ने बताया कि सीमा इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है और वह हमेशा ही मानवता भलाई के कार्यांे में आगे रहते थे। उन्होंने जीते जी भी मानवता की सेवा की और जाते-जाते अपना शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर मानवता पर एक बड़ा परोपकार कर गए हैं। इस मौके पूर्व विधायक और अकाली नेता स्वरूप चंद सिंगला, ब्लाक पंद्रह मैंबर, सुजान बहनें, अलग-अलग समितियों के जिम्मेदार, सेवादार, रिशेतदार, स्नेही और क्षेत्रीय निवासियों के अलावा बड़ी संख्या साध-संगत उपस्थित थी।

साध संगत की ओर से बड़े स्तर पर मानवता भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। कृष्ण चंद इन्सां जो हमारे विभाग में एएसआई के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं और डेरा सच्चा सौदा में ट्रैफिक समिति के सेवादार हैं की पत्नी सीमा इन्सां के मरणोंपरांत आज उनकी मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान की गई है, जिस पर रिसर्च करके मैडीकल के विद्यार्थी नयी रिसर्च करेंगे परिवार और आज बड़े ही दुख की घड़ी है परंतु फिर भी उन्होंने शरीर दान करने जो बहुत बड़ा फैसला किया है। हम इसकी प्रशंसा करते हैं और परम पिता परमात्मा के चरणों में अरदास करते हैं कि बिछड़ी रूह को अपने चरणों में जगह दें।
मलकीत सिंह, इंचार्ज जिला सांझ केंद्र, बठिंडा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।