नई दिल्ली। Seema Haider News सीमा हैदर मामले पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है। जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों को सस्पेंड किया गया है। आपको बता दें कि बीते दो माह पहले पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की वजह से ये कार्रवाई हुई है। सस्पेंड किए गए लोगों में से एक इंस्पेक्टर रैंक का है तो दूसरा जवान है।
क्या है मामला | Seema Haider News
दरअसल, सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत में आई थी उस समय चैंकिग के दौरान ये दो जवान थे। जानकारी के अनुसार एसएसबी की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा व हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को लापरवाही के आरोप में सस्पेंट किया गया। इन दोनों जवानों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में भारत-नेपाल सीमा पर लगी हुई थी। बताया जाता है कि जिस बस से सीमा हैदर ने एंट्री ली उसकी जांच इन दोनों लोगों ने ही की थी।,
क्यों हुई कार्रवाई? Seema Haider News
सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई और इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी जब तब ये खबर मीडिया में नहीं आ गई। मीडिया में सीमा हैदर की कहानी वायरल होने के बाद एसएसबी ने इस केस में एक आंतरिक जांच कमेटी बनाई व इस केस की जांच शुरू कर दी है।
जांच में जो पाया गया उसकी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। परंतु इस केस पर कई बार सम्पर्क किए जाने के बावूजद एसएसबी के अधिकारियों ने इस विष पर कोई बयान अब तक नहीं दिया है। एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) देश के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है। इसका काम देश के पूर्वी हिस्से पर भारत-नेपाल के बीच बनी 1751 कि.मी. की सीमा की देखरेख करना है।
यह घटना मानवीय चूक है? Seema Haider News
सीमा हैदर का भारत में दाखिल होना एक मानवीय चूक है। इसके साथ ही एसएसबी ने इस बात पर जो दिया कि देश में एंट्री लेने वाले हर लोगों की जांच कर पाना असंभव है। इन्हीं दोनों देशों के बीच ओपन बॉर्डर है, और दूसरा यह कि दोनों देशों के बीच बिना वीजा के यात्रा होती है।
Benefits Of Turmeric Milk: दूध में हल्दी मिलाकर पीने के 8 फायदे, पीने से खत्म होते हैं ये रोग