Seema Haider Case LIVE Updates: पाक महिला सीमा हैदर पर इस्लामाबाद से कबूलनामा आ गया है। सीमा हैदर से जो सवाल पूछे जा रहे हैं उसका जवाब कैमरे के सामने खड़े होकर खुद पाकिस्तान दे रहे हैं। सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान को डर सता रहा है।
एटीएस की टीम ने सवालों की लिस्ट सीमा हैदर के सामने रखी। इंट्रोगेशन शुरू किया उसके बाद से लगातार खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीमा का फोन पाक सिम कार्ड के बाद पाकिस्तान आर्मी में मौजूद उसके भाई की तस्वीरें भी रिलीज हो चुकी है और इन खबरों ने पाकिस्तान में खौफ बढ़ा दिया है।
होटल में सचिन ने बताया था नाम गलत | Seema Haider Case
रिपोर्ट के अनुसार 10 मार्च को सचिन काठमांडू पहुंचा था। जानकारी के अनुसार सचिन ने सीमा को बताया था अपनी पत्नी। होटल वालो के मुताबिक उन्हें लगा था कि ये दोनों पति पत्नी है। नवविवाहित जोड़ा है। होटल में सचिन ने नाम भी गलत बताया था। होटल में गलत नाम से एंट्री की थी।
गौरतलब हैं कि समय बीतने के साथ पाकिस्तानी सीमा हैदर की कहानी कर्इं मोड़ आते देखे जा रहे हैं। सीमा हैदर की बातों पर अब शक पैदा रहा है। सीमा हैदर के बारे में मीडिया पर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जो बताती हैं कि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है। इस कहानी के पीछे कुछ और छिपा हुआ है। Pakistani Seema Haider
जानकारी के अनुसार सीमा हैदर पाक के सिंध में रहती थी। इस दौरान ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में रहने वाले सचिन मीणा से नेपाल में शादी की फिर वह भारत आई। बिना पासपोर्ट के भारत में आई।
उत्तर प्रदेश एटीएस को अंदेशा है कि सीमा हैदर को कहीं कोई गाइड तो नहीं कर रहा है। यूपी एटीएस को ये पता नहीं चल पाया कि सीमा हैदर के परिवार में कितने लोग है? फिलहाल एटीएस टीम को यह भी नहीं पता चल पाया कि सीमा हैदर के ससुराल व मायके दोनों जगहों पर कितने लोग हैं? बरहाल टीम सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान से मिल रही हैं धमकियां
आपको बता दें कि सीमा हैदर को पाकिस्तान से धमकियां मिल रही है कि अगर वो पाकिस्तान आई तो उसको मार दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि सीमा हैदर का केस नोएडा थाने में चल रहा है। अभी फिलहाल उसको जमानत मिली हुई है।
विदेश मंत्रालय ने कहा…
वहीं इस मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर हमारी नजर है। मामला विचाराधीन है ।
Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर का प्लान हुआ ऐसे तैयार!