
चार घंटे के बाद घायल नीलगाय को दलदल से निकाला
Nilgai Rescue: भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। पशु प्रेम और सेवा की एक बार फिर से मिसाल पेश करते हुए गौरक्षा दल भिवानी की टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक घायल नीलगाय को दलदल से सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना खरकड़ी-सुई रोड़ पर खेतों में बने नाले की थी, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने नीलगाय के फंसे होने की सूचना पहले डायल-112, फिर फायर बिग्रेड तथा फिर वन्य प्राणी विभाग को दी। लेकिन तीनों विभागों द्वारा साधन की उपलब्धता ना होने सहित अन्य कारणों का हवाला देते हुए घायल नीलगाय की मदद के लिए हाथ खड़े करने के बाद थक-हारकर ग्रामीणों ने गौरक्षा दल भिवानी को इसकी सूचना दी। Bhiwani News
गौरक्षा दल भिवानी का सराहनीय कार्य | Bhiwani News
गौरक्षा दल भिवानी के सदस्यों ने प्रधान संजय परमार के नेतृत्व में मोर्चा संभाला तथा अपने अथक प्रयासों से ही चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल नीलगाय को दलदल से बाहर निकाला। गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि वीरवार शाम को उन्हे सूचना मिली थी कि गांव खरकड़ी-सुई रोड़ पर खेतों में बने हुए एक नाले में नीलगाय गिरी हुई है । इस नाले में दलदल होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रही है। संजय परमार ने बताया कि यह नीलगाय घायल अवस्था में थी तथा पीछे पड़े कुत्तों से बचने के लिए भाग रही थी, इस दौरान वह नाले में गिर गई।
संजय परमार ने बताया कि डायल-112, फायर बिग्रेड, वन्य प्राणी विभाग द्वारा पीछे हटने के बाद उन्होंने मोर्चा संभालते हुए अपने स्तर पर गांव बापोड़ा से जेसीबी की व्यवस्था की तथा करीबन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नील गाय को दलदल से बाहर निकाला। इस दौरान झज्जर गोकुल धाम से सुनील निमााणा की एंबुलैंस मंगवाई गई। बाहर निकालने के बाद घायल नीलगाय का गौ चिकित्सालय में उपचार करवाया। इस अवसर पर पंकज बापोड़ा, रणधीर प्रधान बापोड़ा, अमित उर्फ आकू सुई गांव जेसीबी वाला, कुकी परमार, बादल गुर्जर, अमित गुर्जर, अनमोल फौजी सहित अन्य गौसेवक मौजूद रहे। Bhiwani News
बड़ी उपलब्धि! शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के ऑलराउंडर कनिष्क चौहान पहुंचे भारतीय टीम के कैंप में