पूज्य गुरु जी के इस मुहिम से करोड़ो लोगों की यूं बदल रही जिंदगी

Bihar News
Bihar News: बिहार में ‘गुरु’ पूर्णिमा पर दिखा अटूट श्रद्धा व मानवता का नजारा

पूज्य गुरुजी की सीड मुहिम : अब शाम 7 से रात 9 बजे तक टीवी और मोबाइल फोन बंद

धमतान साहिब। (सच कहूँ/कुलदीप नैन) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर कदम मानवता भलाई को समर्पित रहता है। पूज्य गुरुजी समाज को एकजुट करने के अनेकों सन्देश अपने सत्संगों के माध्यम से रोजाना दे रहे हैं। हर किसी के जीवन में खुशहाली आए यही पूज्य गुरुजी का मंतव्य है। पूज्य गुरु जी द्वारा मानवता भलाई के 146वें कार्य के तहत आह्वान किया गया है कि रोजाना शाम को 7 से 9 डिजिटल फास्टिंग यानी मोबाइल टीवी का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके बहुत से सार्थक परिणाम भी साथ की साथ देखने को मिल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं :

यह भी पढ़ें:– जानें, डेरा सच्चा सौदा में चल रहे मानवता भलाई कार्यों की लिस्ट

जिस दिन से पूज्य गुरुजी ने ये मुहिम चलाई हमने उसी दिन हाथ खड़े करके ये प्रण लिया कि 2 घन्टे फोन और टीवी से दूर रहकर परिवार के साथ समय बिताएंगे। आज किसी के पास इकट्ठा बैठने का समय नहीं है। सभी अपने अपने फोन, टीवी में व्यस्त रहते हैं। पूज्य गुरुजी ने परिवारों को एक साथ लाकर बहुत बड़ा उपकार समाज पर किया। मेरा परिवार पूज्य गुरुजी का तहेदिल से धन्यवाद करता है।
मनजीत इन्सां, खरड़वाल।

पूज्य गुरु जी का जितना शुक्राना करे उतना कम है। अब मेरे दोनों बेटे, बहु, पोता हम सब एक साथ बैठकर हंस बोलकर समय बिताते हैं। कुछ देर इकट्ठे बैठकर सिमरन भी करते हैं। इससे पहले मेरे दोनों बेटे अपने अपने फोन में लगे रहते थे, मैं इनको समझा समझा कर थक गई थी। लेकिन पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से आज सब इकट्ठे बैठ बातें करते हैं।
राजो इन्सां, धमतान साहिब

मोबाइल एवं टीवी की वजह से परिवारों में दूरियां उत्पन्न होने लगी थी। लेकिन पूज्य गुरु जी की सीड मुहिम ने उनके परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे के और नजदीक ला दिया है। इससे जहां समाज में टूट रहे रिश्ते फिर से बनने लगे हैं और उनमें सुधार होने लगा है, वहीं आपसी स्नेह भी बढ़ रहा है। 7 बजने से 5 मिनट पहले ही घर के सभी फोन और टीवी बन्द हो जाते हैं। थैंक्यू गुरुजी।
रमेश इन्सां, धमतान साहिब

पूज्य हजूर पिताजी द्वारा चलाया गया 146वां कार्य अति सराहनीय है। हमारे परिवार के सदस्य पहले बहुत कम इकट्ठे बैठते थे। लेकिन पूज्य गुरु जी के वचन सुनकर हमने प्रण किया कि हम सब 7 से 9 बजे के दरमियान एक साथ समय व्यतीत जरूर करेंगे। अब सभी एक साथ खाना खाते हैं। चाहे कोई कुछ भी कार्य कर रहा हो वो 7 बजते ही परिवार के साथ आकर बैठ जाता है।
अमित इन्सां, खरड़वाल।

समाज हित में पूज्य गुरुजी ने सीड मुहिम चलाकर बहुत बड़ा कदम उठाया है। सारा परिवार एक साथ बैठकर घर की समस्याओं पर, घर के गमी-खुशी के पलों पर व राम नाम की बातें करते हैं। मैंने तो अपने रिश्तेदारों को भी फोन करके बोल रखा है कि 7 से 9 बजे तक कोई फोन ना करे। मैं समाज के लोगों से भी अनुरोध करता हूँ कि इस मुहिम को आप भी अपनाए और घरों में आपसी प्यार बढ़ाए।
प्रिंस इन्सां परिवार, खरड़वाल।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।