पेपर लीक के बाद सुरक्षा इंतजाम और कड़े, गुजरना पड़ा चैकिंग की कड़ी परीक्षा से

RPSC Exam

पहली पारी में संस्कृत व दूसरी में गणित विषय की हुई परीक्षा

हनुमानगढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित करवाई गई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा-2022 में सोमवार को सुबह की पारी में 9 बजे से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक गणित का पेपर हुआ। पहली पारी में 5 केन्द्रों व दूसरी पारी में 13 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। पहली पारी में 77.72 प्रतिशत उपस्थित रही। कुल नामांकित 1787 में से 1389 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही।

398 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र पर सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। जीके का पेपर लीक होने के बाद आरपीएससी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश संबंधित जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को जारी किए गए हैं। प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। सोमवार को पहली पारी का पेपर देने के लिए कड़ाके की सर्दी में सुबह आठ बजे ही परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी पहुंच गए। परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए।

क्या है मामला

परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को चैकिंग की कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा। हालत यह थे कि सर्दी के बीच परीक्षार्थियों के शॉल भी उतरवा लिए गए। केवल स्वेटर पहनने की इजाजत दी गई। हालांकि कुछ केन्द्रों पर स्वेटर में बटन होने पर आपत्ति जताई गई। साथ ही महिला परीक्षार्थियों से चूडिय़ां, आभूषण, हाथ में बंधा रक्षासूत्र भी उतरवाए गए। यहां तक कि उन्हें दुप्पटा भी नहीं लगाने दिया गया।

वहीं, पुरुष परीक्षार्थियों के बेल्ट, पर्स आदि भी बाहर ही रखवाए गए। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस तैनात रही। पुलिसकर्मियों ने पूरी चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया। प्रवेश के समय और उसके बाद परीक्षा कक्ष में बैठने पर परीक्षार्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। 21 दिसम्बर से चल रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का मंगलवार को अंतिम दिन है।

फ्री यात्रा की सुविधा यानि 28 दिसम्बर तक

मंगलवार को सुबह 9 से 11.30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हनुमानगढ़ में महज 4 केन्द्रों पर यह परीक्षा होगी। 29 जनवरी 2023 को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान होगी, जो पेपर लीक होने के कारण स्थगित हुई थी। राजस्थान रोडवेज की ओर से परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में छात्र परीक्षा देने के लिए एक जिले से दूसरे जिले में पहुंच रहे हैं। परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले से शुरू हुई फ्री यात्रा की सुविधा परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद यानि 28 दिसम्बर तक मिलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।