Naxalites Encounter in Chhattisgarh: दंतेवाड़ा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-बीजापुर अंतर-जिला सीमा के साथ लगते एक जंगल में गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने 8 नक्सली मार गिराए। यह जानकारी दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने एक मीडिया रिपोर्ट के तहत दी। Chhattisgarh News
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित लगभग 8 हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बतया कि यह मुठभेड़ 21 मई को उस समय शुरू हुई थी जब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी। पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि गुरुवार की मुठभेड़ के बाद, सुरक्षाकर्मी अपने बेस पर लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने एसटीएफ की एक गश्ती टीम पर हमला बोल दिया और उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई थी। इस गोलीबारी में मौके से ‘वर्दी’ पहने एक नक्सली का शव बरामद किया गया। Chhattisgarh News
इस मुठभेड़ के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहले सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा था कि उनकी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए। Chhattisgarh News
Cyclone Remal: भयानक हो सकता है चक्रवाती तूफान, आईएमडी ने किया अलर्ट!