पूर्व अमेरिकी दूतावास परिसर की सुरक्षा बढ़ायी: मादुरो

Venezuela

कराकस (एजेंसी)

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि वाशिंगटन डीसी स्थित वेनेजुएला के दूतावास की रक्षा करने वाले सदस्यों के खिलाफ अमेरिकी पुलिस की कार्रवाई के बावजूद उन्होंने कराकस स्थित अमेरिका के पूर्व दूतावास परिसर की सुरक्षा को मजबूत करने का आदेश दिया है। मादुरो ने कहा, “मैंने अमेरिकी सरकार से संबंधित पूर्व दूतावास परिसर के वैध पुलिस संरक्षण बढ़ाने का आदेश दिया है। हम इसकी रक्षा करेंगे क्योंकि वेनेजुएला समझौतों और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करता है। व्हाइट हाउस में अपराधी बैठे हैं।” उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के शुरू में वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुएडो द्वारा खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद अमेरिका तथा वेनेजुएला के बीच तनाव है क्योंकि अमेरिका ने श्री मादुरो तथा वेनेजुएला के अधिकारियों की आपत्ति के बावजूद श्री गुएडो का समर्थन कर रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।