चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के दौरे के दौरान सुक्षा में हुई चूक को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता जताई है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति राम कोविंद से मिलकर पंजाब दौरे की पूरी जानकारी दी। उधर सरकारी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने पंजाब में हुए घटनाक्रम को लेकर चिंता व्यक्त की है। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने कल कहा था कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।
President Ramnath Kovind expressed concern on the security breach in PM’s Punjab visit. PM to meet the President shortly: Govt Sources pic.twitter.com/5DpkQm0PQs
— ANI (@ANI) January 6, 2022
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को दांव पर रखने वाले बख्शे नहीं जाने चाहिएं: चुग
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर दौरे के दौराान सुरक्षा को खतरा पैदा करने के लिए उसकी कड़ी निंदा की है। चुग ने जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को जनसभा को सम्बोधित नहीं करने देना चन्नी सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होंने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर भी प्रधानमंत्री समेत भाजपा नेताओं के जनसभाओं को सम्बोधित करने के लोकतांत्रिक अधिकार को विफल करने तथा विध्वंसक और राष्ट्र विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन आज पूरा पंजाब शर्म से सिर झुका रहा है। भाजपा नेता के अनुार प्रधानमंत्री हमेशा किसानों के कल्याण के बारे में सोचते रहे हैं और उनके प्रति सम्मान के साथ उन्होंने कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया। लेकिन चन्नी और सिद्धू पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आईएसआई के इशारे पर नाच रहे हैं। समय आ गया है कि पंजाब को दोनों के नापाक मंसूबों के लिए सबक सिखाया जाये।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिये उच्च स्तरीय कमेटी गठित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल पंजाब दौरे के समय सामने आयी घोर लापरवाही की जांच के लिये पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी में जस्टिस (अवकाश प्राप्त ) मेहताब सिंह गिल तथा गृह विभाग एवं न्याय मामलों के प्रधान सचिव अनुराग वर्मा शामिल होंगे । कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
क्या है मामला
ज्ञातव्य है कि मोदी कल खराब मौसम के दौरान बठिंडा पहुंचे और बारिश तथा दृश्यता कम और अन्य कारणों के चलते वे बठिंडा से फिरोजपुर रैली के लिये सड़क मार्ग से जा रहे थे तो रास्ते में कुछ किसान प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोका जिसकी वजह से प्रधानमंत्री का काफिला बीच सड़क पर रूका रहा । जबकि प्रधानमंत्री के लिये व्यापक सुरक्षा इंतजाम और सुरक्षित मार्ग देना चाहिये था लेकिन ऐसा न होने के कारण उनके काफिले को करीब बीस मिनट तक रूकना पड़ा । सुरक्षा में चूक के कारण वे हवाई अड्डे लौट आये तथा रैली में भाग लिये बिना वे दिल्ली लौट गये। मोदी को फिरोजपुर में हजारों करोड की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी और भाजपा के चुनावी शंखनाद का आगाज करना था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।