तीन नामजद सहित 10-15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
- सीसीटीवी में कैद हुई घटना
देवबंद (सच कहूं न्यूज)। रोहाना टोल प्लाजा पर ट्रक के ओवरलोड होने पर पर्ची काटने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रक चालक ने अपने साथियों को बुलाकर टोल प्लाजा ऑफिस में हंगामा करते हुए टोल प्लाजा के सिक्योरिटी आफिसर को मारपीट कर घायल कर दिया। प्लाजा मैनेजर ने तीन नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुजफ्फरनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:– गुुरुग्राम में नववर्ष पर 31 दिसम्बर की रात को तैनात रहेंगे 4000 पुलिसकर्मी
क्या है मामला
बुधवार की रात मु.नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित देवबंद हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के रोहाना टोल प्लाजा पर कर्मचारी से हुई मारपीट के मामले में दर्ज रिपोर्ट में मैनेजर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि बुधवार की रात टोल प्लाजा पर टोल पर्ची कटवाने के लिए रूके ट्रक संख्या यूपी 12 एटी 8722 आर एच एस ओवरलोड लगने पर बूथ पर बैठे कर्मचारी ने ट्रक चालक को ट्रक ओवरलोड होने की बात कही तो ट्रक व क्लीनर कर्मचारी के साथ गाली गलौच करने लगे। बूथ कर्मी द्वारा सुपरवाईजर को सूचना देने पर ट्रक चालक मालिक से बात करने को बोला। सुपरवाईजर ने अपने मोबाइल से बात करने को कहा तो ट्रक चालक उत्तेजित हो गया और उसने गाली गलौच शुरू करते हुए फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।
टोल कर्मचारियों के रोकने के बावजूद भी उस्मान पुत्र फारूख निवासी कुटेसरा, नसीम पुत्र जुल्फिकार निवासी निरधना व शाहनवाज पुत्र जुबेर निवासी कुटेसरा अपने 10-15 अज्ञात साथियों के साथ आफिस में घुस गए और टोल सिक्योरिटी इंचार्ज अभिनंदन सिंह को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। टोल पर हंगामा होता देख गाड़ियों की लाईन लग गई जिसे देखकर मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस ने तीन नामजद सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।