आतंकवादियों के पास से गोला-बारूद सहित कई विस्फोटक सामग्री बरामद (Terrorists Arrested)
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को तीन आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा। (Terrorists Arrested) आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह पुलवामा जिले के करीमाबाद इलाके में घेराबंदी की और क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गयी है।
दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के 24 घंटे बाद की गयी छापेमारी
- उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी करने के बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों के घरों में छापेमारी की।
- छापेमारी मंगलवार रात को पुलवामा के गुलबाग क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के 24 घंटे बाद की गयी है।
- आतंकवादियों की पहचान पहचान रत्नीपोरा के निवासी आकिब मकबूल लोन,
- और गुलबुग के निवासी नासीर अहमद हुर्रा के तौर पर हुई है।
- गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से गोला-बारूद सहित कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
- ये आतंकवादी पुलवाम के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों की मदद कर रहे थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।