Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादी किए ढेर

Jammu-Kashmir News
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादी किए ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है, जिसमें मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जंगल में सर्च ऑपरेशन के दाौरान दो और शव बरामद किए गए, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। इस मुठभेढ़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 7 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। Jammu-Kashmir News

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कठुआ जिले के सूफियान जखोले गांव के घाटी हाइट्स में आतंकवाद विरोधी अभियान में 5 आतंकवादी मारे गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के 3 जवान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में डिप्टी एसपी बॉर्डर धीरज कटोच और सेना के एक पैरा कमांडो समेत सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को जम्मू शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी एसपी का इलाज कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीदों को नमन | Jammu-Kashmir News

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कठुआ में चल रही मुठभेड़ में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू किया। रविवार को सान्याल गांव में देखे गए आतंकवादियों की संख्या और सफियान जाखोले गांव के घाटी हाइट्स में अब तक 5 आतंकवादियों के मारे जाने के तथ्य को देखते हुए यह पुष्टि होती है कि यह वही समूह है जो सान्याल गांव से भाग निकला था और घाटी हाइट्स के माध्यम से कठुआ जिले के बिलावर में घुसने की कोशिश कर रहा था। Jammu-Kashmir News

ई-रिक्शा चालकों ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष किया विरोध-प्रदर्शन