पटना, (एजेंसी)। गया में लोकसभा चुनाव के पहल चरण का मतदान आज होना है। इससे पहले कल सीआरपीएफ के कोबरा जवानों ने नक्सलियों के एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने डुमरिया प्रखंड के छकरबंदा मध्य विद्यालय में बनाएगएबूथ के आसपास दो आइईडी और एक देसी बम को प्लांट किए थे।
इसकी सूचना मिलते ही बुधवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा टीम ने सभी बमों को बरामद कर लिया। सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते ने फिर बारी-बारी से इन बमों को डिफ्यूज किया। पुलिस ने मौके से नक्सली पर्चे भी बरामद किए, जिनमें वोट बहिष्कार की बात लिखी गई थी।
बता दें कि जिस छकरबंदा मध्य विद्यालय के पास से बम बरामद किया गया, वो मतदान केंद्र भी है। वहां 11 अप्रैल को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नक्सली क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जा सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।/