जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी अभियान के तहत एक आतंकवादी को ढेर करके उसका शव बरामद किया। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर डाली एक पोस्ट में कहा, ‘‘उरी सेक्टर में 22 जून को शुरू किए गए घुसपैठ विरोधी अभियान में एक आतंकवादी मार दिया गया है और अभी अभियान जारी है।’’ Jammu and Kashmir
सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास दो व्यक्तियों से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के बाद शनिवार को उरी सेक्टर के गोहलान इलाके में एक अभियान शुरू किया। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दो आतंकवादियों के मारे जाने का अनुमान है। लेकिन फिलहाल सुरक्षाकर्मियों द्वारा केवल एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। इससे पहले शनिवार को सेना के जवानों ने उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहलान इलाके में एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देखी।
One terrorist has been killed in the ongoing anti-infiltration Operation that was launched on 22 Jun in the Uri Sector; Operations are continuing: Indian Army pic.twitter.com/GHhSxghGgM
— ANI (@ANI) June 23, 2024
एम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि दो आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन अभी तक केवल एक शव बरामद हुआ है, क्योंकि यह इलाका नियंत्रण रेखा पर है। उन्होंने बताया, ‘‘सेना ने इलाके में कड़ी घेराबंदी कर रखी है और शवों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।’’ Jammu and Kashmir
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगड़ा: आप