प्रशासन ने दिखाई बेरुखी : सेक्टरवासियों ने खुद बदल दी पार्क की तस्वीर

HUDA-Sector-20-Park
पार्क में हरी घास लगाते भाईचारा ग्र्रुप के सदस्य।

सेक्टरवासियों ने चंदा एकत्रित कर हुडा सेक्टर-20 पार्ट-3 के सबसे बड़े बदहाल पार्क का किया कायाकल्प (HUDA Sector-20 Park)

  • आवारा पशुओं व नशेड़ियों का अड्डा बन गया था पॉश इलाके का पार्क

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शहर का पॉश इलाका कहे जाने वाले हुडा सेक्टर-20 के पार्ट-3 के सबसे बड़े बदहाल पार्क की प्रशासन ने पिछले दो साल से सुध नहीं ली। जिसके पश्चात अब पार्क के आस-पास रहने वाले सेक्टरवासियों ने स्वयं ही इसके रखरखाव व कायाकल्प करने का जिम्मा उठा लिया है। करीब चार एकड़ में फैले इस पार्क की दशा संवारने के लिए आस-पास रहने वाले सेक्टरवासी हर रोज सुबह-शाम कस्सी, फावड़ा, कुल्हाड़ी व दरांती लेकर इसको संवारने में जुट जाते हैं। मात्र तीन माह में सेक्टरवासियों ने पार्क की तस्वीर बदल कर रख दी है।

सेक्टर वासियों के प्रयासों की बदौलत तीन महीने पहले जिस पार्क के पास से गुजरने से जो लोग कतराते थे। अब वहां सेक्टर के साथ-साथ आस-पास की कॉलोनियों के लोग भी सुबह-शाम घूमने के लिए आने लगे है। बता दें कि हुडा विभाग ने पॉश इलाका पार्ट-3 के लोगों की सुविधा के लिए 4 एकड़ में पार्क बनवाया था। जिसमें लाखों रुपये खर्च हुए। लेकिन इसके बाद संबंधित विभाग ने पार्क की सुध नहीं ली। रखरखाव न होने से यह पार्क नशेड़ियों व आवारा पशुओं का अड्डा बनकर रह गया था।

भाईचारा गु्रप बनाकर पार्क को संवारने का उठाया बिड़ा

दअरसल तीन महीने पहले हुडा सेक्टर-20 के पार्ट-3 में बने हुडा के सबसे बड़े पार्क की हालत बेहद खस्ता थी। पार्क में लगे झूले टूटे हुए थे और बाउंड्री वाल के साथ-साथ पार्क का मुख्य द्वारा भी टूटा हुआ था। जिस कारण पार्क आवारा पशुओं व नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ था। जिससे सेक्टरवासी काफी परेशान थे। हालांकि सेक्टरवासी पिछले लंबे समय से पार्क की हालत में सुधार करने को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे थे। लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके पश्चात पार्क के आस-पास रहने वाले लोगों ने भाईचारा नाम से एक ग्रुप बनाकर पार्क को संवारने का बिड़ा उठाया। ग्रुप में सेक्टर में रहने वाले एसडीओ, जेई, प्रिसिंपल, लेक्चरार, बैंक मैनेजर से लेकर बिजनेस मेन के अलावा क्लास वन अधिकारी सहित 25 से अधिक सदस्य शामिल है।

पार्क के नाम पर था समतल मैदान

सेक्टर-20 में बना पार्क हुडा का सबसे बड़ा पार्क है। सेक्टरवासियों का कहना था कि पार्क को बने हुए करीब 3 वर्ष हो गए हैं। लेकिन यहां सुविधाएं नाम की कोई चीज नहीं। पार्क के नाम समतल मैदान था। सेक्टरवासियों ने जब हुडा विभाग का दरवाजा खटखटाया तो फिर निराशा हाथ लगी। वहां उनकी किसी ने नहीं सुनी। सेक्टरवासियों ने हाथ पर हाथ रखकर बैठने की बजाय जज्बा इच्छाशक्ति जगाई और मिशन पार्क सुधार के तहत कुछ लोगों ने मिलकर ग्रुप बनाया और पार्क में सुधार करने की ठानी।

सुबह व शाम दो-दो घंटे पार्क संवारने में लगाते है समय

पार्क की दशा बदलने में भाईचारा ग्रुप के प्रधान मुख्याध्यापक भीम सिंह को बनाया गया है। सेक्रेटरी राजेंद्र छापोला, कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एसबीआई से वेद प्रकाश व मीडिया प्रभारी समग्र शिक्षा अभियान के सहायक जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र शम्मी को दी गई है। इसके अलावा बिजनेस मेन मनोज इन्सां, मेडिकल आॅफिसर डॉ. अवतार सिंह, हरभगवान, रिटायर्ड प्रिंसीपल प्रदीप, जेई इंद्रजीत, सुमेश कुमार, प्राध्यापक कृष्ण गोपाल, संजीव कुमार, प्राध्यापक गौरव वर्मा, डालराज सिंह, दीपक, मनजीत ग्रेवाल, राजेश कंबोज, राजकुमार, अभिषेक, सुरजन फौजी, राजेश सूद, बलविंद्र, एफएसओ संदीप मजोका, संदीप मदान, जसपाल सिंह, सर्वजीत, रवि गुप्ता, विनोद, योगेश्वर, अतुल्य व अन्य लोग सुबह व शाम दो-दो घंटे पार्क संवारने में जुटे रहते हैं। भाईचारा ग्रुप के एक सदस्य के घर से रोज सुबह पार्क में कार्य करने वाले सेक्टरवासियों के लिए नाश्ता आता है।

मनोज इन्सां व उनके परिवार ने उठाया हुआ है गो ग्रीन का जिम्मा

पार्क के समीप सेक्टर में रहने वाले हरियाणा यूथ 45 मैम्बर मनोज इन्सां व उनका पूरा परिवार पार्क की दशा सुधारने में सेक्टरवासियों का भरपूर सहयोग कर रहा है। मनोज इन्सां ने सेक्टर वासियों के साथ मिलकर पार्क के अंदर नीम, पीपल, बड़ के अलावा रुद्राक्ष, जामुन, गुलमोहर, अंजीर, आम,महुआ, गुलमोहर, सपतोड़िया, पिलखण के पौधे रोपित कर रखे है। इसके अलावा पार्क के सामने वाली सड़क के दोनों किनारों पर भी विभिन्न किस्मों के पौधे रोपित कर रखे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।