वेतन की रिकवरी के बदले में मांगे थे 15 हजार रूपए
संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार खिलाफ चलाई मुहिम दौरान विजीलैंस ने एक कर्मचारी को 15000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि बहु-मंतवी सभा कोहरीया जिला संगरूर में तैनात सचिव गुरलाल सिंह को शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह निवासी लाढबंनजारा कलां जिला संगरूर की शिकायत पर 15,000/-रूपए की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया।
मामला दर्ज, कार्रवाई शुरू
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि उसके वेतन की रिकवरी बदले उक्त सचिव द्वारा 15000 रूपए की मांग की थी। विजिलेंस टीम ने शिकायत की जांच उपरांत आरोपी गुरलाल सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 15000 रूप्ए की रिश्वत लेते काबू किया। इस संबंधी आरोपी के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो पटियाला में भ्रष्टाचार कानून की विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।